40 से अधिक गांवों में जाप प्रत्‍याशी राजू दानवीर ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

Home / Politics / 40 से अधिक गांवों में जाप प्रत्‍याशी राजू दानवीर ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

24 अक्‍टूबर 2020 : हिलसा विधान सभा से जन अधिकार पार्टी (लो) के उम्‍मीदवार राजू दानवीर ने आज नेसरा, पकरी, बाहापर, गुलरिया विगहा, सलेमपुर समेत करीब 40 से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हिलसा में बदलाव की बयार बह रही है, जो इस बार सकारत्मक परिणाम देने जा रही है। जब तक हिलसा में सत्य, विकास और नई सोच की जीत नहीं होगी ये सिलसिला जारी रहेगा।

उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में जाप के जुझारू कार्यकर्ताओं, महिलाओं, छात्र – नौजवानों और सेवाओं की ओर से सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। बिहार की सत्ता पर राजग और महागठबंधन का तीस साल से आधिपत्य कायम है। बावजूद, इसके पूरे हिलसा विधान सभा क्षेत्र में विकास की नींव डाली तक नहीं गयी है।

उन्‍होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता से वायदा करते हैं कि हम हिलसा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन, उधोग – धंधे के विकास के लिए काम करेंगे। इसलिए हिलसा की जनता से अपील है कि आप हमें कैंची छाप पर बटन दबा कर अपना आशीर्वाद और समर्थन दें।

Leave a Comment

Top Donors