आइसोलेशन सेंटर के लिए मेरे पार्टी दफ्तर अर्जुन भवन का इस्तेमाल कर सकती है सरकार- पप्पू यादव

Home / blog / आइसोलेशन सेंटर के लिए मेरे पार्टी दफ्तर अर्जुन भवन का इस्तेमाल कर सकती है सरकार- पप्पू यादव

पूर्णिया 2 अप्रैल

बिहार में कोरोना वायरस महामारी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे समय में सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की कमी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक पहल की है।
गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में पूर्णिया स्थित जन अधिकार पार्टी के कार्यालय (अर्जुन भवन) को आइसोलेशन सेंटर या क्वारनटीन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इस संबंध में पप्पू यादव ने पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार को एक चिट्ठी भी लिखी हैं।
चिट्ठी में जाप अध्यक्ष ने लिखा कि, “कोविड-19 आपदा से बिहार के लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। इस आपदा से लड़ने के लिए हमें सावधानी तो बड़तनी ही चाहिए साथ ही हमें आइसोलेशन वार्ड की भी जरूरत पड़ रही है। इसलिए मैं पूर्णिया के जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) कार्यालय में कोरोना मरीजों को रखने की पेशकश करता हूं।”
इससे पहले पप्पू यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने पांच माह का पेंशन देने का भी ऐलान किया था। साथ ही वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों और मजदूरों की सहायता में लॉकडाउन के अगले दिन से ही लगे हुए हैं।

Leave a Comment

Top Donors