क्षेत्र­­-1 मुख्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया 46वां एनटीपीसी स्थापना दिवस

Home / चर्चा में / क्षेत्र­­-1 मुख्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया 46वां एनटीपीसी स्थापना दिवस

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र­­-1 मुख्यालय ने पटना स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 46वाँ एनटीपीसी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), श्री ए. के. मुखर्जी ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में एनटीपीसी ध्वज फ़हराया तथा उपस्थित कर्मचारियों के साथ सस्वर एनटीपीसी गीत गाया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री मुखर्जी  ने सुरक्षा जवानों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली व  उसका निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मचारियो को संबोधित  किया।  इस मौके पर अपने संबोधन में श्री मुखर्जी  ने पूर्वी क्षेत्र­­-1 मुख्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों ,सीआईएसएफ कर्मियों  तथा यूपीएलकर्मियों को एनटीपीसी के 46वें  स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा एनटीपीसी की गौरवशाली इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला, साथ ही पूर्वी क्षेत्र­­-1 के परियोजनाओं एवं स्टेशनों की महत्वपूर्ण  उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। श्री मुखर्जी ने करोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों,उनके परिजनों,सहयोगी संस्थाओं आदि द्वारा किये जा रहे जीवट प्रयासों व अमूल्य योगदान हेतु सभी का आभार भी  जताया।

इस दौरान एनटीपीसी के अब तक के उपलब्धियों व यादगार सफ़र के सम्मान में श्री मुखर्जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केक काटकर इस पल को यादगार बनाया।

इस दौरान सोसल-डिस्टेंसिंग संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों व नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए श्री ओ. के. मुरुकदास, मुख्य महाप्रबन्धक (पीईएंडएम),श्री अरुण कुमार, महाप्रबन्धक (मा.सं.), श्री सुनीत कुमार, अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य), ओंकारनाथ, विश्वनाथ चन्दन आदि  सहित सीमित संख्या में कर्मचारी-अधिकारीगण समारोह-स्थल पर उपस्थित थे । शेष कर्मचारी-अधिकारीगण सपरिवार माइक्रोसॉफ़्ट टिम्स के माध्यम से लाईव प्रसारण से जुड़ कर इस समारोह के साक्षी बने।

समारोह के दौरान, एनटीपीसी के इंजीनियरिंग ऑफिस परिसर,नॉएडा से वेब कास्टिंग द्वारा श्री गुरदीप सिंह,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एनटीपीसी के संबोधन के  प्रसारण का भी आयोजन किया गया,जिसे पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय,पटना  में उपस्थित कर्मचारियों ने देखा। अपने संबोधन में, श्री सिंह ने एनटीपीसी के अब तक के विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं के साथ ही अन्य नवीन गतिविधियों जैसे हाईड्रोजन फ्युल आधारित  पावर-प्लांट,पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे तकनीकी प्रयासों आदि से सम्बंधित अद्यतन जानकारी साझा की। श्री सिंह ने कोरोना-काल के दौरान प्रचालन संबंधी उपलब्धियों के लिये सभी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की तथा निगम में किये जा रहे नए-नए तकनीकी बदलावों से कोरोना के दौरान कार्यालयीन कार्य में सहायता मिलने पर सभी कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की।

Leave a Comment

Top Donors