जन अधिकार पार्टी (लो ) के कार्यालय में मनायी गई अंबेडकर जयंती

Home / blog / जन अधिकार पार्टी (लो ) के कार्यालय में मनायी गई अंबेडकर जयंती

पटना, 14 अप्रैल : भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश कार्यालय में मनाई गई। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच पार्टी के चंद नेता सरकारी आदेशों और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नेताओं ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने की बात कही। मौके पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता  प्रेमचंद सिंह ने कहा कि, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपनी पूरी जिंदगी दलितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी। उन्होंने समाज से भेदभाव मिटा एक समतामूलक समाज के निर्माण के लिए कार्य किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन न पहुंच जाए तब तक अंबेडकर साहब का सपना अधूरा रहेगा।”

Leave a Comment

Top Donors